यूपी चुनाव (UP Election) से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) के बाद अब कथित तौर पर लापता विनय शाक्य (Vinay Shakya) के रूप में बीजेपी को एक और झटका लग सकता है. औरैया के बिधूना से विधायक (Bidhuna MLA) विनय शाक्य ने भी कहा है कि वो भी मौर्य के साथ सपा में जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने लापता या अपहरण होने की बात का खंडन किया है, जिसका उनकी बेटी रिया ने वीडियो जारी दावा किया था. उनकी बेटी ने इसका आरोप शाक्य के भाई पर लगाया था. अब विनय शाक्य की मां और भाई ने भी अपहरण की बात का खंडन किया है और बेटी रिया के वीडियो को ही साजिश बता दिया है.
बता दें कि मंगलवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद तीन अन्य विधायकों ने भी बीजेपी का साथ छोड़ दिया, और अब विनय शाक्य भी इसी कतार में हैं.