चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में अब नेताओं के सपने में भगवान श्रीकृष्ण आने लगे हैं. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) हर रात उनके सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार (Samajwadi Government) बनने जा रही है.
दरअसल पूर्व CM अखिलेश यादव लखनऊ में भगवान परशुराम के नवनिर्मित मंदिर में दर्शन करने आए थे...तभी पत्रकारों ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव के लेटर के संबंध में सवाल पूछा गया था. अब आपको ये भी बता देते हैं कि सांसद हरनाथ सिंह ने क्या कहा था... हरनाथ सिंह यादव ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील की है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाया जाए. उन्होंने कहा है कि भगवान कृष्ण ने ही उन्हें यह खत लिखने को प्रेरित किया है. इस संबंध में उन्होंने बकायदा लेटर भी लिखा है.
बहरहाल अखिलेश यादव ने ये भी साफ किया कि वे विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जहां से हमारी पार्टी कहेगी हम वहां से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि अगर अखिलेश चुनाव लड़ते हैं तो यह उनका पहला विधानसभा चुनाव होगा.
ये भी पढ़ें: UP Election: अखिलेश के 'फ्री बिजली' पर CM योगी का तंज, बोले- पहले बिजली तो देते