UP Election: बंगाल चुनाव में BJP के खिलाफ टीएमसी (TMC) के खेला होबे स्लोगन की खूब गूंज रही थी. इसी तर्ज पर यूपी में बीजेपी को पटखनी देने के लिए सपा (SP) पहले ही चुनावी गाना खदेड़ा होइबे जारी कर चुकी है. और अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का सपोर्ट मिलने के बाद एक बार फिर ये गाना खूब सुनाई दे रहा है. मंगलवार को अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी सपा के इस गाने के बोल सुनाई दिए...जो कुछ इस तरह हैं कि मुंह के बल बीजेपी गिरिहें, खदेड़ा होइबे.." जैसी लाइनों के साथ अवधी और भोजपुरी के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
बंगाल की तरह दीदी ने यहां भी मंच से लोगों की ओर फुटबॉल उछाला और फिर विक्ट्री साइन दिखाया. ममता ने लोगों से अखिलेश यादव को वोट देने और बीजेपी को हराने की अपील की.