UP Election 2022: पश्चिम उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन पर खासा रसूख रखने वाला टिकैत खानदान किस पार्टी को समर्थन देगा...इस पर सभी दलों की निगाह बनी हुई है...खुद भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh tikait) का सोमवार को बयान आया कि उनका समर्थन सपा-RLD गठबंधन को है हालांकि थोड़ी ही देर बाद वे इससे पलट गए...
बहरहाल हम आपको सुनाते हैं सियासत के बारे में नरेश टिकैत की सोच क्या है?...Editorji पर रोहित विश्वकर्मा के साथ Exclusive बातचीत में उन्होंने क्या कहा...आप भी सुनिए....