कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन (violation of Corona guidelines) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने समाजवादी पार्टी (SP) को नोटिस (Notice) भेजा है, और 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. ये नोटिस 14 जनवरी को सपा के लखनऊ ऑफिस में एक सार्वजनिक सभा आयोजित करने के संबंध में दिया गया है. जिसे 'वर्चुअल इवेंट' बताया गया था पर इसमें सैकड़ों समर्थकों ने हिस्सा लिया. जिसके बाद आयोग ने पार्टी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के लिये 24 घंटे का वक्त दिया है. साथ ही कहा है कि इस समयसीमा के अंदर जवाब ना देने पर कार्रवाई होगी.
इससे पहले शुक्रवार को वीडियो साक्ष्य के आधार पर लखनऊ पुलिस ने भी सभा में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के लगभग 2500 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ Fir दर्ज की है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को कोविड -19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए 15 जनवरी तक फिजिकल रैलियों और सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. जिसे शनिवार को 22 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है.