UP Election: यूपी में विधानसभा के नतीजों से ठीक पहले एक बार फिर EVM में गड़बड़ी को लेकर बवाल मचा है. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सहित दूसरे दल EVM में धांधली या चोरी से EVM बदलने का आरोप लगा रहे हैं. वाराणसी, चंदौली, सहारनपुर, बरेली, सोनभद्र समेत कई जिलों से EVM में गड़बड़ी का मामला सामने आया है.
चंदौली में खुले में वीवीपैट (VVPAT) की पर्चियां मिलने के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद सैयदराजा विधानसभा सीट से BSP प्रत्याशी अमित यादव ने इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है. साथ ही साथ उन्होंने सैयदराजा में दोबारा चुनाव की भी मांग की है.
सहारनपुर (Saharanpur) के स्ट्रॉन्ग रूम की live फीड रुकने पर बवाल मच गया, करीब 20 मिनट तक live फीड बंद रही, जिसकी खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे सपा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा ने प्रशासन पर EVM में गड़बड़ी करने की कोशिश का आरोप लगाया.
उधर वाराणसी (Varanasi) में बड़ी संख्या में EVM मशीनों को गाड़ी में भरकर ले जाने की खबर और वीडियो वायरल होने के बाद सपा और सुभासपा ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की.
वहीं बरेली में नगर निगम की गाड़ी में बैलेट मिलने का मामला सामने आया तो सोनभद्र (Sonbhadra) में सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि स्याही और खाली मतपत्र लेकर सरकारी कर्मचारी अंदर जा रहे थे!
ये भी पढ़ें| Uttarakhand Election: विधायकों को राजस्थान या छत्तीसगढ़ भेजने की तैयारी में कांग्रेस!