सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुनाव आयोग के वर्चुअल रैली (Virtual Rally) वाले आदेश पर सवाल खड़े करते हुए नाराजगी जताई. अखिलेश ने कहा कि जहां सड़कों पर हमारे साथ लाखों-लाख लोग थे अब क्या हो गया हम लोग यहां बैठ गए, टीवी पर बैठ गए छोटे से मोबाइल पर रह गए, नेटवर्क के भरोसे पर रह गए और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रह गए.
ये भी देखें । Punjab: सीएम चन्नी के भाई ने अलापा बगावती राग, कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतरने का ऐलान
अखिलेश ने कहा कि हम अपने मजबूत कार्यकर्ता की मेहनत की बदौलत ही यहां बैठे हैं. अखिलेश बोले कि हमें उम्मीद है कि इन सबको प्रोटोकॉल को मानते हुए हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव फिजिकली काम करेंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये वर्चु्अल हवा-हवाई लोगों की बैटरी खत्म हो जाएगी.