सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को ट्वीट कर चुनाव आयोग (Election Commission of India) से निर्वाचन न्याय सुनिश्चित कराने की अपील की. अखिलेश ने अपने ट्वीट के साथ एक ख़बर को शेयर किया जिसमें अमरोहा से बीजेपी विधायक महेंद्र खड़गवंशी भारी भीड़ के साथ चुनावी प्रचार करते हुए दिख रहे हैं.
ये भी देखें । UP Election: बीजेपी पर बरसे अखिलेश, बोले- खत्म होगी वर्चुअल हवा-हवाई लोगों की बैटरी
अखिलेश ने लिखा कि सपा के कार्यक्रम-कार्यालय पर पूरी पाबंदी और गाड़ियों के चालान भी लेकिन कुछ दिनों के बाकी बचे मुख्यमंत्री व अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन्स का सरेआम मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. ‘निर्वाचन-न्याय’ को सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का परम-धर्म है. गौरतलब है कि हाल ही में लखनऊ जिला प्रशासन ने सपा के 2500 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में FIR दर्ज की थी.