UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शुक्रवार को गोरखपुर (Gorakhpur) विधानसा सीट के अपना नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने गोरखपुर कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर-24 में अपनी उम्मदवारी का पर्चा भरने पहुंचे. हालांकि इससे पहले दोनों नेताओं ने गोरखपुर के एमपी इंटर कालेज मैदान में एक सभा को सम्बोधित किया.
इस सभा में अमित शाह ने कहा कि यूपी में बीजेपी एक बार फिर 300 सीटों के आंकड़े को पार कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। सीएम के नामांकन के बाद अमित शाह, सीएम योगी संग गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि बीजेपी ने सीएम योगी को गोरखपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया था.