UP Elections 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और उनके समर्थक विधायकों के पार्टी छोड़ने से बने हालात के बीच बीजेपी के खेमे से एक और खबर आ रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक BJP अपने 45 विधायकों का टिकट काट सकती है. इस मसले पर मंगलवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के केन्द्रीय नेताओं और प्रदेश के आला नेताओं के बीच मंथन हुआ. ये मंथन बुधवार को भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें | Times Now और ABP News C-Voter Survey के सर्वे में BJP को बढ़त, किसकी बनेगी सरकार?
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए. कोरोना से लड़ रहे बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा डिजिटल माध्यम से बैठक में शरीक हुए.
रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि जनता सरकार के खिलाफ गुस्से में नहीं है बल्कि लोगों में स्थानीय विधायकों के खिलाफ गुस्सा है. बता दें कि भाजपा जल्द ही पहले व दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.
ये भी पढ़ें | UP Election 2022: योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड? क्या है लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों का चुनावी मुद्दा?