बीजेपी में मची OBC नेताओं के भगदड़ के बीच CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खिचड़ी दांव चला है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर मुख्यमंत्री गोरखपुर में बीजेपी (BJP) के दलित कार्यकर्ता अमृतलाल के घर पहुंचे और वहां जमीन पर बैठकर खिचड़ी खाई...योगी की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है...मौजूदा सियासी समीकरण के बीच ये तस्वीर पिछड़ों को संदेश देने की कोशिश समझी जा रही है.
UP Election 2022: संजय राउत का दावा- यूपी में 10 और विधायक BJP को करेंगे ‘राम-राम’
वैसे यहां ये बात भी गौर करने वाली है कि मकर संक्रांति के मौके पर गोरखपुर मंदिर (Gorakhpur Mandir) की दलित के घर खिचड़ी खाने की परंपरा करीब 40 वर्ष पुरानी है. योगी के करीबी सूत्रों का कहना है कि योगी भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने अमृतलाल के घर गए थे. CM दोपहर करीब 12.30 बजे गोरखपुर के मानबेला में मौजूद अमृतलाल के घर पहुंचे. उनके परिवार से मुलाकात की और खिचड़ी खाई.