UP Election 2022: यूपी में पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले CM योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. जिसमें CM योगी ने दावा किया है कि 5 सालों में यूपी की अर्थव्यवस्था देश में नंबर 2 दो हो गई है जो पहले 6-7 वें स्थान पर थी. उन्होंने दावा किया कि बीते 5 साल में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ जबकि पिछली सरकारों में 7 सौ दंगे हुए थे...
CM योगी ने कोविड मैनेजमेंट को लेकर भी अपनी सरकार की पीठ थपथपाई. उन्होंने दावा किया है कि अब राज्य में 70 फीसदी जनता को वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी है और यूपी में ऑक्सीजन के 551 प्लांट लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की कोशिश, पकड़ा गया आरोपी
अब आपको ग्राफिक्स के जरिए बताते हैं कि लखनऊ में अपनी सरकार को लेकर CM योगी ने और क्या दावे किए हैं.
योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड
कोरोना काल में यूपी में 66 हजार करोड़ का निवेश
यूपी की प्रतिव्यक्ति आय अब 94 हजार रुपये है
पहले प्रतिव्यक्ति आय 43-46 हजार करोड़ थी
ईज ऑफ डूइंग में यूपी देश में नंबर 2 पर पहुंचा
यूपी में पहला डाटा सेंटर स्थापित हुआ है
दो साल में ऑक्सीजन के 551 प्लांट लगाए गए
प्रदेश को तीन एक्सप्रेस-वे की सौगात दी
13189 किलोमीटर सड़कें नई बनाई गई हैं
13 नए हवाई अड्डों पर काम, 5 से उड़ाने शुरू
पुलिस विभाग में भारी भर्तियां की, तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा