UP Election 2022: भगवा गढ़ के रूप में पहचान रखने वाली गोरखपुर शहर विधानसभा सीट (Gorakhpur Vidhan Sabha) से इस बार खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) ने भाजपा के पूर्व नेता उपेन्द्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को गोरखपुर शहरी सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. ऐसे में 2017 में 8 सीट जीतने वाली भाजपा के सामने असल चुनौती अपने प्रदर्शन को दोहराने और उससे ज्यादा क्लीन स्वीप की है. भगवा लहर में भी एक सीट हरिशंकर तिवारी परिवार के खाते में गई थी.
बसपाई विनय शंकर तिवारी अब सपा के पाले में हैं. तिवारी परिवार के लिए भी अपनी सीट बचाना और सपा के खाते में इजाफा करना अस्तित्व का सवाल बन चुका है. ऐसे में @editorji की टीम गोरखपुर का मिजाज जानने के लिए वहां के पत्रकारों से बात की...तो देखिए गोरखपुर के पत्रकारों की राय रोहित विश्वकर्मा के साथ....
ये भी पढ़ें: अंदर से कैसा दिखता है योगी आदित्यनाथ का मठ, देखें Exclusive Video