यूपी की सियासत में आज अहम दिन है. स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके साथ कुछ विधायक सपा की साइकिल पर सवार हो गए हैं . इस दौरान, स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 85 तो हमारा है, 15 में भी बंटवारा है. साथ ही, योगी सरकार पर पिछड़ी जातियों के लिए काम न करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने सवाल किया कि आपके लिए सिर्फ ऊंची जाति के लोग हिंदू हैं ?
इस दौरान, बीजेपी सरकार को आगामी चुनाव की चुनौती देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब बीजेपी के परखच्चे उड़ जाएंगे. मैंने पार्टी नहीं बनाई पर हैसियत उससे कम नहीं. इस दौरान, पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.