UP Election 2022: यूपी में अब पहले चरण की वोटिंग के लिए एक हफ्ते से भी कम वक्त बचा है लिहाजा सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही है. BJP की ओर से खुद PM मोदी ने मोर्चा संभाल रखा है. वे शुक्रवार को अपनी दूसरी जन चौपाल वर्चुअल रैली (PM Modi Virtual Rally) करेंगे. इस रैली में गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा की 23 विधानसभा के लोग जुड़ेंगे. BJP का दावा है कि इस दौरान एक लाख से ज्यादा लोग सीधे प्रधानमंत्री मोदी से जुडेंगे.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: बारिश में भीगती हुई चुनाव प्रचार कर रही हैं प्रियंका, वायरल हुआ वीडियो
रैली का संचालन लखनऊ पार्टी ऑफिस में बने वर्चुअल रैली स्टूडियो से किया जाएगा. CM योगी आदित्यनाथ भी इसमें गोरखपुर से जुड़ेंगे. BJP के अधिकारियों का कहना है कि इस जनचौपाल को 10 हजार 469 बूथों पर बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख और लाभार्थी भी टीवी और सोशल मीडिया पर टेलीकास्ट को देखेंगे.
इसके अलावा इन पांच जिलों में कई स्मार्टफोन धारकों को भी मोदी की रैली का लिंक भेजा गया है. बताया जा रहा है कि 6, 7 और 10 फरवरी को भी प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैलियां होंगी. उधर खराब मौसम की वजह से उत्तराखंड चुनाव के लिए होने वाली PM मोदी की वर्चुअल रैली को रद्द कर दिया गया है.