UP Election 2022: टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार शाम को लखनऊ पहुंच गई हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. दरअसल, ममता बनर्जी यूपी विधानसभा के मद्देनजर समाजवादी पार्टी की चुनावी सभा में हिस्सा लेने और अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करने के मकसद से लखनऊ पहुंची हैं.
बता दें कि लखनऊ पहुंचने के बाद फिलहाल ममता बनर्जी हजरतगंज के एक होटल में रुकी हैं. हालांकि पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ममता बनर्जी आज यानी मंगलवार को सपा अध्यक्ष के साथ दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगी और फिर एक वर्चुअल रैली के जरिए प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगी. अपने दो दिवसीय दौरे में मंगलवार शाम को ममता वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी.