जैसे जैसे यूपी चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे वैसे ये दिलचस्प मोड़ ले रहा है. अब कांग्रेस (Congress) के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य (Priyanka Maurya) ने टिकट न मिल पाने पर BJP का दामन थाम लिया.
बीजेपी में शामिल होते हुए प्रियंका मौर्य ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने टिकट बंटवारे को पूर्व नियोजित करार दिया. प्रियंका बोलीं 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' एक स्लोगन है, लेकिन कांग्रेस ने मुझे मौका नहीं दिया.
वहीं, कांग्रेस की भी इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है. यूपी महिला कांग्रेस अध्यक्षा शहरा अहरारी (Shahra Ahraari) ने कहा कि कोई लड़की है, सिर्फ इसलिए भी टिकट नहीं दिया जा सकता है. खैर, बताया ये भी जा रहा है कि प्रियंका मौर्य 3 माह पहले ही कांग्रेस की सदस्य बनी थीं.
ये भी देखें: UP Election 2022: योगी को घेरने के लिए सपा का बड़ा दांव, गोरखपुर से शुभावती शुक्ला को उतारा