पुलवामा हमले की बरसी के मौके पर तेलंगाना के CM केसीआर ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा कर नया बवाल खड़ा कर दिया है. इस बीच यूपी की चुनावी सरगर्मी में मशगूल छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने भी बड़ा दावा किया है. बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में सबसे पहले सर्जिकल स्ट्राइक को सैल्यूट किया था. वो तो BJP ने अरविंद केजरीवाल की कही बात कांग्रेस पर चिपका दी. आप भी सुनिए editorji से exclusive बातचीत में क्या कहा बघेल ने
और हां...ये पूरी बातचीत देखिए आज रात आठ बजे सिर्फ editorji पर
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार बोले- हिजाब पर विवाद बेकार की बात, हम सबकी इज्जत करते हैं