UP Election 2022: BJP ने जारी की 91 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

Updated : Jan 28, 2022 18:28
|
Editorji News Desk

UP Assembly Elections: यूपी विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक और लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने इस लिस्ट में 91 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा (list of 91 candidates ) की है. इस लिस्ट में चौथे और 5वें चरण के उम्मीदवारों के नाम हैं. खासबात यह है कि योगी सरकार के लगभग सभी मंत्रियों को टिकट को मिला है. इसमें नंद गोपाल नंदी, सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharthnath Singh), सूर्य प्रताप शाही, सतीश द्विवेदी, उपेंद्र, जयप्रताप सिंह सहित और नाम भी शामिल हैं. बीजेपी अब तक 287 विधान सभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. 

बीजेपी ने इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रयागराज दक्षिण से नंदगोपाल नंदी, पथरदेवा से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, देवरिया से सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी, इटवा से सतीश चंद्र द्विवेदी, बनसी से जय प्रताप सिंह, गोंडा से प्रतीक भूषण सिंह, बहराइच से अनुपमा जायसवाल, फूलपुर से प्रवीण कुमार पटेल, को टिकट दिया है.

भारतीय जनता पार्टी की इस लिस्ट के मुताबिक बाबागंज से केशव पासी, पट्टी से राजेंद्र प्रताप सिंह, मंझपुर से लाल बहादुर, फाफामऊ से गुरुप्रसाद मौर्य, फूलपुर से प्रवीण कुमार पटेल, कुंडा से सिंधुजा मिश्रा, आजमगढ़ सदर सीट से अखिलेश मिश्रा, गोसाईगंज से आरती तिवारी और अयोध्या के बीकापुर से अमित चौहान और रुदौली से रामचंद्र यादव को बीजेपी ने टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें: योगी ने कहा- हमारे शासन में मुस्लिमों से अन्याय हो रहा है, ये सबसे बड़ा झूठ

बता दें कि उत्तर प्रदेश में फरवरी- मार्च में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राज्य में 10 फरवरी से मतदान शुरू होंगे और 10 मार्च को नतीजे जाएंगे. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. यहां 7 चरणों में मतदान होगा. आखिरी चरण 7 मार्च को होगा.

up electionBJP candidateUP Election 2022Yogi Aditya NathBJP

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा