केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद में जन विश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री पद के दौर का जिक्र कर कहा कि NIZAM का मतलब शासन है, मगर अखिलेश के लिए इसका मतलब कुछ और है. उन्होंने बताया कि अखिलेश के निजाम के लिए N का मतलब नसीमुद्दीन, I का इमरान मसूद, Z का मतलब आजम खान और M का मतलब मुख्तार अंसारी है.
शाह ने जनता से पूछा कि उन्हें अखिलेश यादव का निजाम चाहिए या फिर योगी-मोदी के विकास का निजाम चाहिए.
वहीं, अमित शाह ने समाजवादी पार्टी की सरकार को 3P के आधार पर चलने वाला बताया. इसमें P से परिवारवाद, दूसरे P से पक्षपात और तीसरा P यानि पलायन वाला बताया. भाजपा सरकार को 3 V के आधार पर चलने वाला बताया इसमें पहला V विकास, दूसरा V सांस्कृतिक विरासत और तीसरा V व्यापार.