'पूरे प्रदेश में समाजवादी इत्र की दुर्गंध'... UP की रैलियों में शाह के निशाने पर SP

Updated : Dec 31, 2021 20:00
|
ANI

UP assembly election: उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग की छापेमारी की ख़बरें इन दिनों रैलियों में बर्निंग टॉपिक यानी कि ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी हो या समाजवादी पार्टी दोनों इस मुद्दे को लेकर हमलावर हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को रैली के दौरान समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी इत्र की दुर्गंध आज पूरे प्रदेश में फैल गई है. आज जब इत्र वाले मित्र के काले धन पर रेड पर रही है, तो इनके पेट में उबाल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: J-K Encounter: तीन आतंकी ढेर, मरने वालों में जैश आतंकी अहमद राथर भी

इससे पहले SP नेता अखिलेश यादव ने पीयूष जैन से संबंध को लेकर कहा था कि गलत पहचान की वजह से बीजेपी ने अपने ही व्यवसाई के यहां छापा मरवा दिया है. उन्होंने कहा था कि समाजवादी इत्र सपा एमएलसी पुष्पराज जैन द्वारा लांच गया था न कि पीयूष जैन ने लांच किया था. वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि पीयूष जैन ने हाल ही में "समाजवादी परफ्यूम" लॉन्च किया था.

इससे पहले शाह ने अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सालों तक श्री राम के जन्मस्थान के लिए संघर्ष हुआ. हर बार निर्माण और विध्वंस हुआ. लोगों ने राम के लिए बलिदान दिया. पगड़ियां नहीं पहनीं, लेकिन राम मंदिर का सपना पूरा नहीं हो सका. 75 साल पहले सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर का शिलान्यास किया था और 75 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा ने राम मंदिर के निर्माण का कार्य रोकने की भरसक कोशिश की. कारसेवकों और रामसेवकों पर गोली चलाने वालों आज रामलला का मंदिर जोर शोर से बन रहा है. कोई रोक सके तो रोक ले. किसी में दम नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि इतने सालों तक रामलला को टेंट में क्यों रहना पड़ा, रामभक्तों पर गोली किसने चलवाई, ये सब हमें याद रखना चाहिए.

बता दें, अमित शाह गुरुवा रात लखनऊ पहुंच गए थे. पहुंचने के तुरंत बाद ही शाह ने बीजेपी कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए. अमित शाह शुक्रवार को अयोध्या, संत कबीर नगर और बरेली में थे.

अमित शाह शुक्रवार सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंचने वाले थे. लेकिन खराब मौसम के कारण देरी हुई. अमित शाह साढ़े 11 बजे के आसापस अयोध्या पहुंचे. वे सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और पूजा-अर्चना की. उसके बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर के दर्शन किए. बाद में शाह ने राम मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस बैठक में शाह ने राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण से संबंधित जानकारी को लेकर चर्चा की.

akhilesh YadavUP Assembly ElectionKannaujSamajwadi partyAmit Shah

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा