'अखिलेश तुम पाकिस्तान से ही चुनाव जीत सकते हो, उत्तर प्रदेश से नहीं' ये संदेश उस विवादित पोस्टर (controversial poster) पर लिखा था, जिसका इस्तेमाल गुरुवार को अलीगढ़ (Aligarh) में सपा और रालोद की संयुक्त रैली (SP-RLD)के विरोध में किया गया.
इतना ही नहीं पोस्टर पर भगवान राम और पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर साथ लगी थी, और ये भी लिखा था कि अखिलेश यादव जिन्ना साहब को चुनावी मैदान में उतारकर युवाओं और महिलाओं को धोखा दे रहे हैं. सभा के आस-पास लगे विवादित पोस्टरों में परचम पार्टी ऑफ इंडिया का नाम लिखा दिखा, पर ये पोस्टर्स किसने लगाई इस बारे में कोई नहीं जानता.
दरअसल, अखिलेश यादव ने हाल ही में जिन्ना को लेकर एक बयान दिया था, जिसे बीजेपी ने खूब मुद्दा बनाया. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस बयान पर कहा था कि मैं उन्हें अखिलेश अली जिन्ना कहता हूं...और अब अखिलेश की रैली का विरोध करने के लिए जिन्ना के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा है.