EVM पर उठे सवालों को लेकर मतगणना के दिन मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा कि वाराणसी में ईवीएम ट्रेनिंग के उद्देश्य से ही ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि एडीएम की गलती यह थी कि उन्होंने राजनीतिक दलों को इस बारे में सूचित नहीं किया.
साथ ही कहा कि मतगणना एक पारदर्शी प्रक्रिया है और एक मानक संचालन प्रक्रिया के तहत ही हम मतगणना करते हैं, और ईवीएम से छेड़छाड़ का कोई सवाल नहीं उठता है.