कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी के बयान का पलटवार किया. दरअसल, उत्तराखंड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी को बर्बाद करने के लिए दो भाई-बहन ही काफी हैं. जिसके बाद प्रियंका गांधी ने जवाब दिया है. यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा है कि मैं अपने भाई के लिए जान दे सकती हूं और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा. तो फिर विवाद किस बात का?
उन्होंने कहा कि लगता है योगी जी के मन में विवाद हैं। लगता है कि भाजपा के बीच में जो विवाद है, उसकी वजह से कह रहे हैं। उनके, मोदी जी, अमित शाह जी के बीच में विवाद चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi पर दर्ज होंगे एक हजार राजद्रोह के केस, जानें क्या है मामला?