उत्तर प्रदेश में सपा-रालोद (SP-RLD) गठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान करनेवाले बीकेयू (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने अब यू-टर्न ले लिया है. टिकैत बोले कि मैंने कुछ ऐसा कहा जो मुझे नहीं कहना चाहिए था, यहां आनेवाले हर उम्मीदवार को मैं अपना आशीर्वाद दूंगा पर समर्थन नहीं.
इस बयान के बाद पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) सोमवार सुबह टिकैत से मिलने उनके घर पहुंचे. जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई कि बीजेपी टिकैत परिवार को मनाने में जुटी है. हालांकि, इस मुलाकात पर एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि ''संजीव बालियान परिवार के आदमी हैं, सबका अधिकार है यहां आने का. हम एक गैर-राजनैतिक संगठन हैं. किसी भी दल के नेता यहां आ सकते हैं, यह सबका घर है.
उन्होंने आगे कहा कि हम इस बार खुलकर किसी का भी समर्थन नहीं करेंगे. अंतिम फैसला जनता को ही करना है हमारे पास इसका कोई अधिकार नहीं है.