कानपुर में मंगलवार को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान समाजवादी पार्टी पर BJP ने दंगा भड़काने के आरोप लगाए हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने संबित पात्रा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम मोदी की रैली के दौरान समाजवादी पार्टी कानपुर में दंगा कराना चाहती थी और मुस्लिम क्षेत्र में दंगा भड़काने की कोशिश की थी, जो नाकाम रही.
संबित पात्रा ने कहा कि जो लोग ये तोड़फोड़ कर रहे थे उनमें सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव सचिन केसरवानी भी मौजूद थे. बाद में जब सीसीटीवी फुटेज से जांच की गई तो पता चला कि ये गाड़ी भी सपा के ही अंकुर पटेल की गाड़ी थी. इस गाड़ी को ऐसे सजाया गया था जैसे कि ये भाजपा की गाड़ी हो. संबित पात्रा के मुताबिक गाड़ी में तोड़फोड़ कर वीडियो वायरल किया गया ताकि भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भड़क जाएं, वहां मारपीट होने लगे.
दरअसल पीएम मोदी के आगमन को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. कानपुर के नौबस्ता में आल्टो कार में जमकर तोड़फोड़ हुई थी और पुतला दहन हुआ था. इस कार में बीजेपी का बैनर लगा हुआ था. तोड़फोड़ और आगजनी का वीडियो रैली से ठीक पहले वायरल किया गया था.
पीएम मोदी के कार्यक्रम में बवाल कराने की साजिश के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला प्रवक्ता सुकांत शर्मा, सपा छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव सचिन केशरवानी, यूथ ब्रिगेड के नगर सचिव अभिषेक रावत और निकेश कुमार का नाम है.