उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर से 'गोवंश' चर्चा में है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी काफिले के सामने एक सांड आता दिख रहा है. बाद में वो रास्ता काटकर बगल से निकल जाता है. सांड को देखकर अखिलेश को अपनी गाड़ी रोकनी पड़ती है. अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी यह वीडियो को शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'सफर में सांड तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफर जो चल सको तो चलो!'
ये भी पढें: The Kashmir Files देखेंगे भी और सरकार से सवाल भी पूछेंगे... CM बघेल का निशाना
बता दें, यूपी में चुनाव के दौरान भी आवारा पशु को लेकर काफी चर्चा हुई थी. जिसके बाद सीएम योगी ने जनता और किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही थी.