उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब खुद के प्रचार के लिए उतर चुके हैं. सीएम योगी ने गोरखपुर में घर घर जाकर प्रचार किया और सिख वोट बैंक पर भी बीजेपी की नजर है. योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह श्रीश्री गोपाल मंदिर मोहद्दीपुर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद सीएम योगी ने मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में मथा टेक कर सिख समाज से समर्थन मांगा.
CM योगी ने गोरखपुर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र में खरा उतरने का प्रयास किया है. सुरक्षा का भाव और आस्था का सम्मान कर बिना किसी भेदभाव के शासन की कल्याणकारी योजनाएं हर किसी तक पहुंची हैं.
बता दें शुक्रवार को ही CM योगी ने गोरखपुर से अपना नामांकन भरा था, उनके साथ अमित शाह भी थे. नामांकन से पहले दोनों बीजेपी नेताओं ने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया था.