मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को 'आज का औरंगजेब' बताया है. सीएम चौहान ने पहले बाबा (BABA) का मतलब बताया. बाबा में पहले B का मतलब है ब्रेव यानी बहादुर- जो माफिया को उनकी जगह दिखाता है. A का मतलब एक्टिव यानी सक्रिय, हमेशा लोगों के लिए काम करना. एक और B का अर्थ है ब्रिलिएंट यानी निडर शानदार, तुरंत निर्णय लेता है, बुलडोजर से सजा देता है और A का अर्थ है अलर्ट- लोगों का उद्धारकर्ता. यह योगी आदित्यनाथ हैं.
सीएम चौहान ने आगे कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं. जो अपने पिता के प्रति (वफादार) नहीं था, वह आपके प्रति (वफादार) कैसे होगा. ऐसा खुद मुलायम सिंह ने कहा था...औरंगजेब ने अपने पिता को जेल में डाला, अपने भाइयों को मार डाला. मुलायम जी कहते हैं कि अखिलेश की तरह किसी ने उन्हें अपमानित नहीं किया. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान देवरिया में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र चौरसिया के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: UP Elections 2022: PM मोदी का SP पर वार, कहा - गुजरात में 'साइकिल' पर ही आतंकियों ने रखा था बम