BSP चीफ मायावती (Mayawati) ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. मायावती ने 53 उम्मीदवारों के नाम इस मौके पर जारी किए.
उन्होंने कहा कि पहले चरण की बची 5 सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा होगी. इस मौके पर मायावती ने कहा कि बीएसपी इस बार उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी आएगी. लोग बीएसपी के पिछले कामकाज के आधार पर वोट देंगे और सत्ता में लाएंगे.
BSP चीफ ने कहा कि चुनावों के समय दल बदलने वाले नेताओं पर सख्ती के साथ नियम बनाने की जरूरत है. दलबदलू नेता चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे समाजवादी पार्टी अंबेडकरवादी पार्टी भी है. इनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है.
अपने भतीजे को लेकर मायावती ने कहा कि मीडिया में गलत तरीके से हमलोगों को प्रोजेक्ट किया जाता है. अगर बीजेपी इसी तरह प्रोपगैंडा फैलाती रही तो आकाश आनंद को आगे बढ़ाऊंगी.