उत्तर प्रदेश में सातों चरण की वोटिंग के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल्स (Exit polls) के आंकड़े बीजेपी की जीत और सपा की सीटों में बढ़ोतरी की बात कह रहे हैं. लेकिन, कभी प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहीं मायावती (Mayawati) की पार्टी बीएसपी इस चुनाव में कहीं पीछे छूट गई है.
पूरे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भी बीएसपी की सुस्ती साफ दिखी, वहीं पार्टी अध्यक्ष मायावती भी रेस में नहीं है. ऐसे में बीएसपी के वोटर्स (vote share)किस ओर जाएंगे इसे लेकर खूब चर्चा है.
एग्जिट पोल्स के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि हाथी का साथ छोड़ने वाले अधिकतर वोटर्स साइकिल के साथ हो गए हैं. Zee News DesignedBox का सर्वे कहता है कि इस बार महज बीएसपी को 13 फीसदी वोट मिल सकते हैं. ऐसे में इस बार बीएसपी के वोट शेयर में कितनी गिरावट आई और कितने लोग अब भी हाथी के साथी हो सकते हैं...जानिए यहां
ये भी पढ़ें: UP Exit Polls: प्रियंका गांधी बोलीं- हम पूरी ताकत से लड़े...अब रिजल्ट का इंतजार