वाराणसी में ईवीएम विवाद (EVM Controversy) के बाद प्रशासन की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है. ईवीएम के लिए नोडल अधिकारी (Nodal Officer) बनाए गए एडीएम आपूर्ति नलिनीकांत सिंह को निर्वाचन कार्य से हटा दिया गया है. 10 मार्च, गुरुवार को उनके मतगणना स्थल जाने पर भी रोक लगा दी गई है.
पूरे विवाद पर प्रशासन ने माना है कि पहड़िया मंडी के मतगणना स्थल से मंगलवार को बिना किसी सूचना के ट्रेनिंग के लिए EVM ले जाई गई थी. डीएम कौशल राज शर्मा की ओर से विवाद के बाद की जांच में पाया गया है कि नोडल अधिकारी की ओर से इस मामले में लापरवाही की गई. इसके बाद ही नोडल अधिकारी पर ऐक्शन लिया गया है.
अब ईवीएम के नोडल अधिकारी एडीएम वित्त व राजस्व संजय कुमार को बनाया गया है.
वहीं, बरेली में काउंटिंग सेंटर पर कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलेट मिलने के बाद आरओ-एसडीएम पारूल तरार को हटा दिया गया है. उनकी जगह राजेंद्र चंद्र को नियुक्त किया गया है. मंगलवार को बहेड़ी में कूड़ा गाड़ी में पोस्टल बैलेट पेपर से भरे तीन संदूकें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पकड़े थे.