UP Elections 2022: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने EVM पर सवाल उठाए तो BJP के बड़े-बड़े नेता उनके खिलाफ उतर आए.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी यूपी में जारी EVM पॉलिटिक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अनुराग ठाकुर बोले- 'चुनाव के आखिरी दौर में मैंने कह दिया था कि अखिलेश जिस नई हवा है, नई सपा है कि बात करते हैं. जनता 10 मार्च का इंतजार करें, ये वही हवा है, वही सपा है.. जिनसे जनता खफा है.. मन बना लिया है कि इनको करना दफा है। 10 मार्च को अखिलेश यादव कहेंगे कि ईवीएम बहुत बेवफा है'.
उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव ने 10 मार्च का इंतजार भी नहीं किया और कहने लगे कि ईवीएम बेवफा हैं. अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि ये लोग दंगाइयों, अपराधियों और आतंकवादियों को शरण देते हैं.
ये भी पढ़ें| UP Election: नतीजों से पहले EVM पर कई जगह बवाल... सपा-बसपा नेताओं ने उठाया सवाल