UP Election 2022: सहारनपुर के देवबंद में गरजते हुए यूपी के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि पहले की सरकारें आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेती थीं. इसके साथ ही सीएम ने और कई मुद्दों पर समाजवादी सरकार को घेरा.
CM योगी के भाषण की बड़ी बातें-
- पहले की सरकार आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेती थी
- हम आतंकवादियों को ठोकने के लिए ATS सेंटर बना रहे हैं
- आतंकवादियों को ठिकाना लगाने के लिए सेंटर बनाए जा रहे हैं
- ओसामा बिन लादेन की तरह आतंकियों को निकालकर काम तमाम करेंगे
- 'पहले की सरकारें आग लगाती थी और अब फायर टेंडर की स्थापना हो रही'
- आज किसी को राममंदिर की याद आ रही है किसी को भगवान राम की
- पहले सत्ता मिली थी तो इन्होंने पूरे प्रदेश को बेगाना बना दिया था
- पहले की सरकारों के लिए दूर होता था
- 5 साल में अखिलेश यादव एक बार भी सहारनपुर नहीं आए होंगे
- मेरे लिए जितना लखनऊ, वैसे ही सहारनपुर
- बाबा साहब के नाम पर बने स्मारक को तोड़ने की धमकी देती थी सपा सरकार
- 5 साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ: योगी
- सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी को नहीं करने देंगे: CM
ये भी पढ़ें| UP Election: अब अखिलेश ने किया दावा- मेरे सपने में आए भगवान कृष्ण, कहा- आपकी सरकार बनने वाली है !