यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर से नामांकन दाखिल किया. उन्होंने चुनाव आयोग (Election commission) को दिए एफिडेविट में बताया कि उनके पास 1.54 करोड़ रूपये की संपत्ति है. इसमें से योगी के पास 1 लाख रुपये कैश है. इससे पहले साल 2017 में जब योगी ने जब विधानपरिषद चुनाव लड़ा था तो उन्होंने अपनी संपत्ति 95.98 लाख रुपये बताई थी. 5 साल में उनकी संपत्ति में करीब 60 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है. योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
सीएम योगी के दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर समेत 6 जगहों पर अलग-अलग बैंकों में 11 अकाउंट्स हैं. इन अकाउंट्स में 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपये से ज्यादा जमा हैं. योगी के पास कोई जमीन या घर नहीं है. लेकिन नेशनल सेविंग स्कीम्स और बीमा पॉलिसियों के जरिए उनके पास 37.57 लाख रुपये हैं. योगी के पास 49 हजार रुपये के 20 ग्राम के सोने के कुंडल हैं.
इसके अलावा योगी 10 ग्राम की सोने की चेन में रुद्राक्ष माला पहनते हैं, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है. योगी के पास कोई कार नहीं है. उनके पास हथियार के तौर पर 1 लाख रुपये की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपये की राइफल है.