CM Yogi will contest from Gorakhpur city: उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए BJP ने कुल 107 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) कौशांबी की सिराथू सीट से प्रत्याशी होंगे. भाजपा ने श्रीकांत शर्मा को मथुरा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. वह योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं. वहीं नोएडा से पंकज सिंह को फिर मौका दिया गया है.
बता दें बीजेपी ने कुल 107 नामों का एलान किया है, इनमें से 63 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 170 सीटों पर उम्मदीवारों के नाम पर चर्चा की थी.
यह भी पढ़ें: Miss Bikini रह चुकीं कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना बोलीं- मेरी एक्टिंग को राजनीतिक करियर से न जोड़ें
BJP के UP प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले 5 साल में गुंडाराज पर योगी सरकार ने नकेल कसा है. यूपी को गुंडाराज और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है. यूपी में एयरपोर्ट बन रहे हैं, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा 300 से ज्यादा सीटों से चुनाव जीतेगी.