उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव तो गोरखपुर से लड़ रहे हैं, लेकिन पहले खबर थी कि वो अयोध्या से भी पर्चा भर सकते हैं. इस बीच राम मंदिर के मुख्य पुरोहित आचार्य सत्येंद्र दास ने दावा किया है कि उन्होंने रामलला से पूछ कर सीएम योगी को सलाह दी थी कि वह अयोध्या के बजाय गोरखपुर से चुनाव लड़ें, नहीं तो उन्हें जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ेगा. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि यहां के साधू एकमत नहीं हैं. विकास परियोजनाओं के लिये जिन लोगों के मकान तोड़े गये हैं, वे सब योगी के खिलाफ हैं. इसके अलावा जिन लोगों की दुकानें तोड़ी जानी हैं वह सब भी योगी से नाराज हैं.
हालांकि राम मंदिर के मुख्य पुरोहित ने यह भी कहा कि वैसे योगी यहां से भी चुनाव जीत जाते लेकिन उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता.
हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पार्टी ने गोरखपुर से टिकट दिया है. लेकिन उससे पहले अटकलें लग रही थीं कि वह अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे.