उत्तर प्रदेश और पंजाब में रूझानों से लगभग साफ हो गया है कि एक बार फिर यूपी में योगी सरकार बन रही है. वहीं पंजाब में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का झाडू ने सबको साफ कर दिया है.
पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है. इसके बाद यह तय माना जा रहा है कि अगर नतीजे रूझानों के अनुरूप ही रहे तो चरणजीत सिंह चन्नी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
वहीं पंजाब की पटियाला शहरी (Patiala Urban Result) विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) की हार हुई है. नवजोत सिंह सिद्धू के बाद सीएम चरणजीत सिंह भी अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल भी जलालाबाद सीट से पीछे चल रहे हैं.