Assembly Election 2022: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे तो 10 मार्च को आएंगे, लेकिन BJP के शीर्ष नेताओं को विश्वास है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन शानदार होगा. BJP नेताओं ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में फिर से अपनी सरकार बनाने का विश्वास जताया.
केंद्रीय गृह मंत्री और BJP शीर्ष नेताओं में से एक अमित शाह ने कहा कि पंजाब में BJP पहली बार 65 सीटों से ज्यादा पर चुनाव लड़ी. हमें वहां पर बहुत ही सकारात्मक जन समर्थन मिला और उम्मीदों से ज्यादा अच्छे नतीजे हम वहां लाएंगे. अमित शाह का मनना है कि पंजाब में भी पार्टी की स्थिति मजबूत होगी. उनका कहना था कि इन चुनावों में पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का लाभ मिला है.
अमित शाह के मुताबिक मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल की जनकल्याणकारी नीतियों और राज्य में भाजपा सरकारों द्वारा उनका लाभ निचले स्तर तक पहुंचाने में मिली सफलता का फायदा सीधे तौर पर भाजपा को मिलने जा रहा है.