उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) से पहले नेताओं के bjp छोड़कर, Samajwadi Party जॉइन करने का सिलसिला जारी है. Swami Prasad Maurya और उनके साथी विधायकों के बाद योगी सरकार में मंत्री रहे Dara Singh Chauhan भी अखिलेश की पार्टी में शामिल हो गए हैं.
बता दें कि Dara Singh Chauhan ने कुछ ही दिन पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. दारा सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद से ही उनके सपा में जाने के कयास लगाए जा रहे थे.
सपा में शामिल होते ही दारा सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य वाले अंदाज में बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि 2017 में बीजेपी का नारा था- 'सबका साथ, सबका विकास' लेकिन पार्टी ने साथ तो सबका लिया, विकास कुछ ही लोगों का हुआ.
Dara Singh Chauhan ने कहा कि गरीब को थोड़ा अन्न, राशन का लालच देकर गुलाम बनाने की कोशिश हो रही है, पिछड़े समाज के लोग इस झांसे में नहीं आएंगे.
उधर, Akhilesh Yadav ने इस मौके पर कहा कि पिछड़े और दलित जान चुके हैं कि बीजेपी निजीकरण को बढ़ावा देती है और आगे वह आरक्षण भी खत्म करेगी. बीजेपी सीएम से ज्यादा झूठ कोई बोल नहीं सकता है.
देखें- UP Election: चुनाव आयोग ने सपा को भेजा नोटिस, कोरोना गाइडलाइंस उल्लंघन का मामला