त्रिपुरा विधानसभा चुनाव ( Tripura Assembly Election) के लिए प्रचार अभियान (Election Campaign) मंगलवार 14 फरवरी को खत्म हो गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी गित्ते किरणकुमार दिनकरराव ने बताया -विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान मंगलवार शाम चार बजे खत्म हो गया. चुनाव तंत्र 16 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तैयार है. बता दें कि सत्ताधारी बीजेपी(BJP) का मुख्य मुकाबला कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन(Left congress Alliance) से है.
ये भी पढ़ें-Nagaland Assembly Election: नगालैंड पहुंच जेपी नड्डा बोले- 5 साल में शांति, समृद्धि और विकास
TMC ने भी 28 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी ने जहां एक तरफ ने वोटरों को लुभाने के लिए 'विजय संकल्प यात्रा', रैलियों और रोड शो का आयोजन किया. वहीं लेफ्ट की और से पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने मौर्चा संभाला. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया. बता दें कि राज्य में आगामी 16 फरवरी को 28.13 लाख मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.