त्रिपुरा विधानसभा चुनाव (Tripura Elections) के मद्देनजर पीएम मोदी (PM Modi) ने अंबासा में बीजेपी की 'विजय संकल्प रैली' (Vijay Sankalp Rally) को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों ने जनता के साथ विश्वासघात किया है.
पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए उन्हें अपना पांच साल पहले की HIRA बनाने का सपना याद दिलाया. पीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 5 साल HIRA यानि Highway, Internet, Railways, Airways की कनेक्टिविटी पर किए गए अपने वादे पर काम किया. पीएम मोदी ने लोगों से फिर डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की.
यहां भी क्लिक करें: Maulana Madani: BJP-RSS से कोई अदावत नहीं, भारत पर पहला हक मुसलमानों का, यहीं हुई पैदाइश-मदनी