बुधवार शाम लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसी कड़ी में सभी पार्टियों के दिग्गज पूरी जान झोंकने को तैयार हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी, राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश और प्रियंका वोटरों को रिझाने की पूरी कोशिश करेंगे.
बता दें कि पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. पहले चरण में लोकसभा की 102 सीटों पर चुनाव होना है. 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए शेड्यूल की घोषणा हुई थी. चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे अनाउंस होंगे.
Lok Sabha Elections: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला अब क्यों नहीं कर पाएंगे चुनाव प्रचार?