पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनाव (Panchayat elections) में जारी हिंसा को देखते हुए कोलकाता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने सख्त निर्देश दिये हैं. हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग से कहा है कि सभी जिलों में 48 घंटे के भीतर केन्द्र बल तैनात किया जाए. पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव है, इसके लिए नामांकन के आखिरी दिन तक हिंसक झड़प और गोलीबारी की खबरें आईं. इसको देखते हुए कोलकाता हाईकोर्ट ने ये निर्देश दिये हैं. इस बीच गुरुवार को राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने सफाई देते हुए कहा कि राज्य की हिंसा में विपक्षी दलों का हाथ है जो राज्य को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनाव (panchayat Election) के नामांकन के आखिरी दिन तक हिंसा जारी रही. राज्य के अलग-अलग जिलों से हिंसा, मारपीट, गोलीबारी और बमबारी की खबरें आ रही हैं. यहां उत्तरी दिनाजपुर में CPIM कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. नामांकन करने को लेकर उत्तर दिनाजपुर का चोपड़ा गर्म हैं जहां गोलीबारी हुई जिसमें 3 लोगों को गोली लगी जिसमें 2 की हालत गंभीर है. उत्तर दिनाजपुर में सीपीएम के जिला सचिव के मुताबिक चोपड़ा के दासपारा के पास बदमाशों को पनाह दे रहे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीपीएम-कांग्रेस के उम्मीदवारों पर हमला किया. वहीं भंडार बाजार के कंठालिया चौराहे पर आईएसएफ के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गयी. इस घटना में तृणमूल कांग्रेस के दो और कार्यकर्ता घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आईएसएफ और टीएमसी कार्यकर्ताओं की भिड़ंत भानाड़ 1 और 2 प्रखंड कार्यालय के पास हुई.