तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और AIMIM के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रचार के दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, राहुल गांधी और पीएम मोदी पर पर्सनल हो गए.
ओवैसी ने नाम ना लेते हुए कहा कि, "इस दुनिया में कभी भी सिंगल नहीं रहना चाहिए क्योंकि जो सिंगल रहने वाला आदमी अपनी भड़ास दूसरों पर निकालता है." ओवैसी ने दोनों नेताओं पर इनडायरेक्ट हमला बोला.
ओवैसी यहीं नहीं रुके बल्कि कहा कि, जीवन में एक बात याद रखनी चाहिए कि दुनिया में कभी अकेले मत रहो... घर पर कोई न कोई होना चाहिए और जिनके पास कोई नहीं होता, उनकी निराशा और भड़ास दूसरों पर ही निकलती रहती है."
ओवैसी बोले कि, "देश में एक जोड़ी है जिनके घर में कोई नहीं है और इसीलिए वो अपनी हताशा और भड़ास के चलते मेरे पीछे पड़े हुए हैं."
Owaisi slams Rahul Gandhi: ओवैसी का राहुल गांधी पर वार, बोले- PM मोदी के सामने कितने पैसों में बिके?