Telangana Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हैदराबाद में प्रचार किया. सार्वजनिक रैली में पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के कारण ही दशकों तक बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया गया. BRS ने नए संविधान की मांग करके बाबा साहब का अपमान किया और कांग्रेस का इतिहास भी कुछ ऐसा ही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "मैं मादिगा समुदाय के लोगों से कहूंगा कि आपको जितना BRS से सतर्क रहना है उतना ही कांग्रेस से सावधान रहना है. BRS दलित विरोधी और कांग्रेस भी इसमें कम नहीं है.''
बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होने वाला है. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी होंगे. पीएम मोदी बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रचार करने पहुंचे थे.
Ayodhya Deepotsav 2023: अयोध्या में सीएम योगी बोले- 'रामराज्य' की नींव को मजबूत करता है राम मंदिर