Telangana Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हैदराबाद में रोड शो कर रहे हैं. रोड शो से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के अलग-अलग इलाके में दो चुनावी रैलियों को भी संबोधित किया. पीएम मोदी की इस रोड शो देखने के लिए सैंकड़ों लोगों का जनसमूह पंहुचा. तस्वीरों में देखा जा सकता है.
पीएम मोदी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते नज़र आ रहे हैंआपको बता दें की तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
इसे भी पढ़ें- Telangana Elections: तीसरी बार CM बनेंगे केसीआर, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा दावा