Telangana assembly elections: तेलंगाना में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. एग्जिट पोल के अनुमान में हालांकि कांग्रेस और बीआरएस के बीच जबरदस्त टक्कर है.
लेकिन बढ़त कांग्रेस की है. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने कांग्रेस के लिए 63-79 सीटें, बीआरएस के लिए 31-47, भाजपा के लिए 2-4 और एआईएमआईएम के लिए 5-7 का अनुमान लगाया है, जन की बात का अनुमान है कि कांग्रेस को 48-64 सीटें मिलेंगी, बीआरएस को 40-55, बीजेपी को 7-13 और एआईएमआईएम को 4-7 सीटें मिलेगी.
रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज़ ने भविष्यवाणी की है कि तेलंगाना में कांग्रेस को 58-68 सीटें, बीआरएस को 46-56, बीजेपी को 4-9 और एआईएमआईएम को 5-9 सीटें मिलेंगी वहीं टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रैट ने कहा कि कांग्रेस को 49-59 सीटें मिलेंगी और बीआरएस को 48-58 सीटें मिलेंगी