केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अंबरपेट के एक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.
मतदान के बाद जी. किशन रेड्डी ने कहा, "भारत के प्रजातंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण हथियार है, इस अधिकार का पूर्ण उपयोग करना चाहिए... जो व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार का उपयोग नहीं करता उसे आलोचना करने का अधिकार नहीं है." रेड्डी बोले कि, "तेलंगाना में अच्छी सरकार लाने की जिम्मेदारी आप सबकी है."
तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) विकास राज ने एस.आर. नगर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया तो वहीं ऑस्कर विजेता संगीतकार, पद्मश्री एम.एम. कीरावनी ने भी वोट डाला. मतदान करने के बाद कीरावनी ने कहा, "हर किसी को अपनी मतदान की ताकत का उपयोग करना चाहिए... यह दिन कोई छुट्टी का दिन नहीं है."