तेलंगाना विधानसभा चुनाव में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस पर जमकर बरस रहे हैं.
इसी कड़ी में मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, "कांग्रेस की वजह से PM नरेंद्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री बने हैं, अगर कांग्रेस चाहती तो वो PM नहीं बनते."
ओवैसी बोले कि, "उन्होंने तेलंगाना में PM को रोका हुआ है और उन्हें जीतने नहीं दिया क्योंकि यहां AIMIM मजबूत है."
ओवैसी ने कांग्रेस पर मजलिस के खिलाफ प्रत्याशी उतारने का भी आरोप लगाया. कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने पूछा कि, "जहां-जहां हमारी पार्टी मजबूत स्थिति में है, कांग्रेस ने वहां-वहां अपने कैंडिडेट क्यों उतारे हैं?"
ओवैसी बोले कि, "AIMIM के प्रत्याशियों के खिलाफ कैंडिडेट खड़े करने का सीधा मतलब है बीजेपी को फायदा पहुंचाना."